प्रवेश नियम :-

(क) बी.ए.एल.एल.बी. (पंचवर्षीय) इंटिगे्रटेड पाठ्यक्रम में नियमित प्रवेश की पात्रता होगी ।

(ख) बी.ए.एल.एल.बी. (पंचवर्षीय) इंटिगे्रटेड पाठ्यक्रम में नियमित प्रवेश हेतु सामान्य संवर्ग के छात्र/छात्राओं की आयु सीमा 20 वर्ष एवं ST/SC/OBC संवंर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए 22 वर्ष होगी। आयु की गणना 1 जुलाई से प्रारंभ हो रहे शैक्षणिक-सत्र् की स्थिति मे की जावगेी ।

(ग) बी.ए.एल.एल.बी. (पंचवर्षीय) इंटिगे्रटेड पाठ्यक्रम में नियमित प्रवेश हेतु अर्हकारी परीक्षा का 10+2 (बारहवी) मे सामान्य संवर्ग के छात्र/छात्राओं/थर्ड जेंडर के लिए प्रवेश हेतु न्यनूतम अंक सीमा 45% प्राप्तांक होगी किन्तु अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र /छात्राओं के लिए प्रवेश हेतु न्युनतम अंक सीमा 40% प्राप्तांक होगी ।

परीक्षा प्रणाली :-

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के अध्यादेश क्रमांक 179 के तहत बी.ए.एल.एल.बी. पंचवर्षीय (इंटीगेटेड) पाठ्यक्रम परीक्षा प्रणाली निम्नानुसार प्रावधानित है :-

(1) परीक्षाएँ सेमेस्टर पद्धति से आयोजित होगी प्रत्येक शैक्षणिक-सत्र में दो सेमेस्टर परीक्षाएँ होंगी।

(2) पाठ्यक्रम में कुल 10 सेमेस्टर होंगे।

(3) सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली में प्रत्येक विषय में उत्तीर्ण करने हतेु न्यनूतम 36 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

(4) प्रत्येक सेमेस्टर परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु कुल प्राप्तांक 48% निर्धारित है।

(5) इस सेमेस्टर प्रणाली में विद्यार्थियों को BACKLOG (ATKT) की सुविधा प्राप्त होगी।

(6) परीक्षा का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनो में होगा।

(7) इस परीक्षा में पुर्नमूल्यांकन का प्रावधान नहीं है। केवल पुर्नगणना की जा सकेगी।